उत्तर प्रदेश

बिजनौर, क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की संयुक्त टीम द्वारा 102 नफर अन्तर्जनपदीय शातिर चैन स्नैबर गिरफ्तार

लखनऊ

बिजनौर, क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना बिजनौर तथा गोमतीनगर विस्तार लखनऊ जनपद बरेली में मार्निंग वॉक करने वाली महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने वाले 02 शातिर अन्तर्जनपदीय शातिर चोर ।. विशाल पटेल पुत्र सूरजपाल, निवासी वैसपुर गुलड़िया, थाना इन्जतनगा, जनपद बरेली हाल पता खजुरिया घाट, निकट बानिका गैस एजेन्सी, थाना इज्जतनगर बरेली उम्र लगभग 22 वर्ष, अरूण यादव पुत्र पप्पू यादव, निवासी खजुरिया घाट, मयूर विहार कालोनी, चाना इज्जतनगर जनपद बरेली उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी गयी 02 अदद चेन पीली धातु, 4500 रूपये नगद, 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर अंतर्गत धारा- 392/411 भादवि से अवगत कराते हुए। जेल भेज दिया गया। घटना आज दिन शुक्रवार थाना बिजनौर पर वादी प्रमोद गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता निवासी गोमती एन्कलेव, बिजनौर द्वारा सूचना दी गयी कि सुबह करीब 06:00 बजे इनकी पत्नी मार्निंग वॉक पर गयी हुई थी कि बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा उनकी चेन लूट कर भाग गये। जिसपर तत्काल थाना बिजनौर पर मु0अ0सं0 110/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठनकिया गया जिसमें क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। इन टीमों द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयासोपरान्त घटना में शामिल 02 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा बाइक से जनपद बरेली से बुलाकर लखनऊ आये ,तथा सुबह 05.00 बजे गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में मार्निंग वॉक कर रही महिला से स्नैचिंग की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना गोमतीनगर विस्तार पर मु0अ0सं0 075/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद इनके द्वारा थाना क्षेत्र बिजनौर में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के साथ भी चैन स्नैचिंग की गयी। दिनांक 12.04.2024 को जनपद बरेली में भी महिला की चैन स्नैचिंग की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद बरेली पर मु0अ0सं0 142/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। बरामद की गयी बाइक के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि ये बाइक काण्डपाल ई०एन०टी० हास्पिटल हल्द्वानी उतराखण्ड से चोरी की थी इसी मोटरसाइकिल से ये लोगों ने घूम घूमकर चेन छीनते थे। उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नं0-UK 04 S 9341 है, जो ओम अमन पुत्र नवीन चन्द्र, निवासी क्वैरापानी, हरिनगर, हरोला ब्लाक हरटोला नैनीताल नाम से पंजीकृत हैं। जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अभियुक्तों को ट्रैक किया गया तो ये लोग शहीद पथ से चलकर रायबरेली की ओर जाते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीमों द्वारा लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों एवं इलैक्ट्रनिक सर्विलांस की सहायता से अभियुक्तों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता एवं आपराधिक इतिहास-. विशाल पटेल पुत्र सूरजपाल, निवासी वैपुर गुड़िया नरि बनिका गैस एजेन्सी, थाना इज्जतनगर बोली उम्र लगभग 22 वर्ष थाना कैन्ट, जनपद- बोली ।2. मु0अ0सं0-521/2021 धारा 379/411 भादवि थाना बिथरी चैनपुर, जनपद- बोली। 3. मु०अ०सं०-003/2022 धारा 379/411 भादवि थाना इन्जतनगर, जनपद- बरेली ।4. मु0अ0सं0-021/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली, जनपद- बरेली।5. मु०अ०सं०-029/2022 धारा 379/411 भादवि थाना प्रेमनगर, जनपद- बरेली ।6. मु0अ0सं0-069/2022 धारा 41/102 दप्रसं व 411/414/420/467/468/471 भादवि थाना इन्जतनगर, जनपद बोली।7. मु०आ०सं०-072/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना इज्जतनगर, जनपद- बरेली । मु0अ0सं0-329/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली, जनपद- बरेली ।8. 9. मु0अ0सं0-272/2023 धारा 392/307/411/413/420/467/468/471/120 बी भादवि बाना बिथरी चैनपुर, जनपद- बोली ।10. मु०अ०सं०-418/2023 धारा 379/411 भादवि थाना फरीदपुर, जनपद- बरेली ।11 . मु०अ०सं०-035/2024 धारा 323/506 भादवि थाना बिबरी चैनपुर, जनपद- बरेली । 12. मु०अ०सं०-060/2023 धारा 411/413/414 भादवि थाना कोतवाली, जनपद- बदांयू ।13. मु0अ0सं0-061/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद- बदांयू ।14. मु0अ0सं0 075/2024 धारा 392 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ।15. मु०अ०सं० 110/2024 धारा 392 भादवि थाना बिजनौर जनपद लखनऊ। 16. मु0अ0सं0 142/2024 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद बरेली।
B. नाम अरूण यादव पुत्र पप्पू यादव, निवासी खजुरिया घाट, मयूर विहार कालोनी, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली उम्र लगभग 20 वर्ष1. मु०अ०सं० 075/2024 धारा 392 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ।2. मु0अ0सं0 110/2024 धारा 392 भादवि थाना बिजनौर जनपद लखनऊ।3. मु0अ0सं0 142/2024 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद बरेली।।
अनावरित अभियोग -1. मु0अ0सं0-110/2024 धारा 392 भादवि थाना बिजनौर, जनपद- लखनऊ ।2. मु0अ0सं0-075/2024 धारा 392 भादवि थाना बिजनौर, जनपद-लखनऊ ।3. मु0अ0सं0-140/2024 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली, जनपद- बरेली ।
बरामदगी का विवरणः- 02 अदद चेन पीली धातु, 4500/ रूपये नगद, 01 अदद मोटरसाइकिल अपाचे बरामद सं0- UK 04 S 9341 अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
01. निरी0 अरविन्द कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक थाना बिजनौर
02. 30नि0 अमरनाथ चौरसिया, थाना बिजनौर
03. उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह, थाना बिजनौर 04. उ0नि0 श्री आशीष कुमार राजपूत, थाना बिजनौर05. उ0नि0 श्री विपिन कुमार, थाना बिजनौर06. 30नि0यू०टी० श्री रविन्द्र कुमार, थाना बिजनौर07. हे0का0 अरूण सिंह थाना बिजनौर 08. हे0का0 पन्नेलाल, थाना बिजनौर 08 मु०आ० मंजीत सिंह (प्रभारी क्राइम टीम) 10 मु०आ० बद्री विशाल तिवारी क्राइम टीम जोन दक्षिणी लखनऊ 11. आरक्षी सुनील कुमार क्राइम टीम जोन दक्षिणी लखनऊ।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।
ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button