बेटियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
बलरामपुर।
शिक्षा क्षेत्र नगर के कंपोजिट विद्यालय आदर्श में शनिवार को आत्मरक्षा प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली बेटियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र पाकर बेटियों के चेहरे खुशी से खिल गए।
महिला हॉकी सचिव रश्मि सिंह ने प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रमका शुभारंभ करते हुए कहा कि अब बेटियों को सुरक्षा की कोई चिंता नहीं सताएगी। आत्मरक्षा प्रशिक्षण से लैस बेटियां खुद की सुरक्षा कर सकेंगी। एआरपी सलमा खान ने कहा कि नगर क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाली छह से 14 वर्ष तक की बेटियों को 25 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के माध्यम से बेटियों को सुरक्षा के तौर-तरीके सिखाए गए हैं। महिला अभिभावक जाकरन, शहजादी व मोहिनी ने 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की खूब सराहना की। प्रशिक्षण प्राप्त करने में नसरीन ने प्रथम, सपना सिंह ने द्वितीय व सोनम चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष प्रमाण पत्र, आत्मरक्षा हस्त पुस्तिका व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षक वंदना सिंह ने बेटियों को रनिंग, स्ट्रैचिंग, जंपिंग, पंच, चेस्ट अटैक, थाई डिफेंस, एल्बो अटैक, बैक साइड डिफेंस, फॉरवर्ड बैक, हाई किक, नोज किक व राउंड किक आदि का प्रशिक्षण दिया। प्रधानाध्यापिका रजिया खातून, शिक्षिका उजरा बानो, अखिलेश तिवारी, शिल्पी श्रीवास्तव, विमला व मंजू आदि मौजूद रहे।