बलरामपुर

30 बीघा सरसों की फसल डूबी

बलरामपुर।

स्थानीय ब्लॉक के विशुनपुर खराहना के मजरा हनुमानपुरवा में नहर का पानी कटने से 30 बीघे में लगी सरसों की फसल डूब कर तबाह हो गई हैं। किसानों का आरोप है कि मछली पकड़ने वाले अराजक तत्वों के मनमानी से फसल पानी में डूबने से बर्बाद हुई है। किसानों ने प्रदर्शन कर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और नुकसान हुए फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

किसान झिनकन पाल, राम कुंवर, गोकरन, गामा, नन्कू, राजू, वीरेंद्र कुमार व जाकिर आदि ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि खेतों में सरसों की फसल लगी हुई थी। नहर का पानी आने से कई किसानों के करीब 30 बीघे में लगी सरसों पानी में डूबने से बर्बाद हो गई है। मछली पकड़ने के लिए अराजक तत्व विशम्भरपुर गांव के पास फाटक बंद कर देते हैं जिससे नहर का पानी जमा हो जाता है। पानी ओवरफ्लो होने से नहर कट गई है और जमा पानी खेतों में भर गया है। अराजक तत्वों के खिलाफ कई बार कार्रवाई करने के लिए मांग की गई लेकिन अभी तक अराजक तत्वों पर शिकंजा नहीं कसा गया है।

इन लोगों ने डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण कराने, अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। डीएम श्रुति ने किसानों के शिकायत को संज्ञान में लेकर एसडीएम उतरौला को मामले की जांच करके रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

रिपोर्ट- पवन कुमार मिश्रा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button