भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी बड़े काम को अंजाम देने से पहले होमवर्क जरूर करते हैं। उत्तर प्रदेश में पांच वर्ष तक सरकार चलाने के बाद अब योगी आदित्यनाथ वह प्रदेश में लगातार दूसरी बार भाजपा की ताजपोशी की तैयारी में लगे हैं। वह आज दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी से भी भेंट करने पहुंचे। प्रदेश के एक्टिंग सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली प्रवास दो दिन का माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की बड़ी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए आशा जताई है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की नई उंचाइयों पर ले जाएंगे। माना जा रहा है कि होली के बाद सरकार गठन के पहले कैबिनेट में ही बतौर मुख्यमंत्री योगी किसानो के लिए भुगतान संबंधी प्रक्रिया तैयार करने का फैसला ले सकते हैं।
रविवार को सीएम योगी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर ही उनका रात्रि भोजन भी है। उन्होंने उप राष्टपति वेंकैया नायडू से भी शिष्टाचार मुलाकात की। जबकि राष्ट्रपति राम नाथ को¨वद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाकात होगी।
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- ‘बीते पांच वर्षों में योगी आदित्यनाथ ने जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वे राज्य को विकास की और उंचाइयों पर ले जाएंगे। ‘माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व से मुलाकात में उन्होंने भावी कैबिनेट पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री की ओर से सबको साथ लेकर चलने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट को लेकर अलग से नेतृत्व के साथ विस्तृत चर्चा होगी जिसमें जाति और क्षेत्र का संतुलन बांधा जाएगा। जाट प्रतिनिधित्व भी ऐसा मुद्दा है जिसका ध्यान रखा जाएगा।
नई दिल्ली में आज पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की। बीएल संतोष यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बेहद सक्रिय रहे और लगातार दौरा कर संगठन मजबूत करने का काम किया। योगी आदित्यनाथ और बीएल संतोष की इस मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनवाल भी मौजूद थे।
पीएम नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ आज दिल्ली की बैठक में योगी आदित्यनाथ को प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय करने के साथ मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों तथा डिप्टी सीएम के नाम तय होने हैं। इस मिशन के लिए भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शनिवार को होमवर्क किया।