बलरामपुर

सीमा ने फर्राटा व शाहरुख ने ऊंची कूद में मारी बाजी

बलरामपुर।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एसएसबी 9वीं वाहिनी की तरफ से सीमा चौकी कोयलाबास जरवा में बीते दिन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता कराई गई। छात्र-छात्राओं को सीमा की रखवाली करने के दौरान दुश्मनों के हाथों जवाने गंवाने वाले वीर शहीदों को याद किया गया। कार्यकम के माध्यम से सीमा क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ भारत मशन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व युवा जागरूकता के बारे में जानकारियां दी गई और उन्हें जागरुक किया गया।

एसएसबी 9वीं वाहिनी के उप कमांडेंट रंजीत कुमार दास ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कबड्डी में सीमा क्षेत्र के विद्यालय बनकटवा ने प्रथम और बसंतलाल स्मारक इंटर कालेज बालापुर जरवा के छात्रों ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वालीबाल में बसंतलाल जरवा छात्रों ने प्रथम पुरस्कार जीता। ऊंची कूद में बसंतलाल के छात्र शाहरुख ने प्रथम, विकास पब्लिक स्कूल के छात्र दशरथ ने द्वितीय व अनिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में विकास पब्लिक स्कूल के छात्र अमरेश ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय व बलोहवा विद्यालय के छात्र सुहेल खान ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से सीमा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मार ली। इसी तरह निशा ने द्वितीय व सुदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालक वर्ग से संदीप ने प्रथम, जुमेर ने द्वितीय व उस्मान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में विजय पलिया प्रथम, रमजान द्वितीय व रजनीश तृतीय स्थान पर रहे। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं को वाहिनी की तरफ से खेल सामग्री, पुरस्कार, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रभारी कोतवाली जरवा रमन वर्मा, नेपाल के उप निरीक्षक शिव सेजवाल, निरीक्षक मनोज कुमार दूबे व सरयू प्रसाद गुप्ता ने उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button