गांव में दो घंटे घूमता रहा हिरन
बलरामपुर।
चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी ने मनुष्यों के साथ वन्यजीवों की भी परेशानी बढ़ा दी है। जंगल से सटे पहाड़ी नालों में पानी सूख जाने से वन्यजीव रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं। मंगलवार की दोपहर भगवानपुर गांव में एक हिरन पानी तलाश में दो घंटे तक घूमता रहा। ग्रामीणों ने हिरन को पानी पिलाकर उसकी प्यास बुझाई।
452 वर्ग किलोमीटर में फैले सोहेलवा जंगल में अधिकांश वाटर होल सूख गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों के गंभीर न होने से वन्यजीवों के समक्ष पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। जंगल से सटे पहाड़ी नालों में भी पानी न होने से वन्यजीव भटकने को मजबूर हैं। मंगलवार को प्यासा हिरन जंगल से निकलकर भगवानपुर गांव में पहुंचा, तो ग्रामीणों में कौतूहल रहा। दो घंटे तक हिरन प्यास से तड़पता इधर-उधर भटकता रहा। ग्रामीणों को अहसास हुआ कि शायद हिरन प्यासा है। इस पर उसके लिए पानी की व्यवस्था की गई। हिरन को पानी पिलाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। बरहवा रेंजर विपुल मिश्र ने बताया कि सूचना मिली है। टीम भेजी गई है।