बलरामपुर

मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया गया

बलरामपुर।

सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बल्दीडीह में सोमवार को जिला स्तर पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके तहत दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को ड्यू टीका लगाते हुए टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान गर्भवती को हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आयरन, कैल्शियम व फोलिक एसिड गोली खाने की सलाह भी दी गई।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 12 मई तक जिले में अभियान चलाकर शून्य से दो वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। अभियान के दौरान टीमें घुमंतू परिवारों व ईट भट्ठों पर काम करने वालों को चिह्नित करके उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण करेंगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने कार्यक्रम में आए लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगने वाला टीका बहुत महत्वपूर्ण है। टीके से बच्चे व गर्भवती महिलाएं जीवन भर के लिए तमाम बीमारियों से मुक्ति पा सकेंगी। कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी डॉ. जगमोहन, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्र, श्याम मिश्र, शिखा श्रीवास्तव, रुचि मिश्रा, दिव्या चौधरी, पूजा मिश्रा, किरण तिवारी, सुनील गुप्ता व जय प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
सीएचसी श्रीदत्तगंज के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा ने ग्राम चमरूपुर में अभियान का शुभारंभ किया। बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराते हुए उन्होंने गर्भवती की आवश्यक जांच, वजन, हीमोग्लोबिन व बीपी आदि के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही खून बढ़ाने के लिए आयरन, कैल्शियम व फोलिक एसिड की गोली खाने की सलाह भी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, बीएमसी अमित श्रीवास्तव, बीसीपीएम अमरेंद्र सिंह, नेत्र सहायक सुरेश वर्मा व सीएचओ अरुणा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इसी तरह तुलसीपुर, शिवपुरा, उतरौला, नंदनगर, गैड़ास बुजुर्ग, सादुल्लाहनगर व रेहरा बाजार आदि स्थानों पर भी मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ करते हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button