स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने तुलसीपुर क्षेत्र स्थित पैथोलाजी पर छापेमारी की
बलरामपुर।
स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम ने निजी पैथोलाजी की मनमानी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने तुलसीपुर क्षेत्र स्थित पैथोलाजी पर छापेमारी की। चार पैथोलाजी पर रजिस्टर दुरुस्त न होने व अन्य खामियां मिलने पर अधिकारियों ने संचालक को फटकार लगाई। कमियों को दूर करने की कड़ी हिदायत दी गई।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार व एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे ने तुलसीपुर डायग्नोस्टिक सेंटर से छापेमारी अभियान की शुरुआत की। यहां कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया। शुभ डायग्नोस्टिक सेंटर में मरीजों का रजिस्टर दुरुस्त न मिलने पर संचालक को फटकार लगाई। अवध डायग्नोस्टिक सेंटर गैंसड़ी में मरीजों के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है। रजिस्टर भी दुरुस्त नहीं मिला। इस पर एसीएमओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब कमी को दूर करने की हिदायत दी। साहिल अल्ट्रासाउंड सेंटर पचपेड़वा में फार्म-एफ पूरा भरा नहीं पाया गया। जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर में रजिस्टर दुरुस्त न होना, सफाई व कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन का अभाव पाया गया। एसीएमओ ने बताया कि पैथोलाजी संचालकों को सुधार करने की हिदायत दी गई है। शीघ्र ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। निजी पैथोलाजी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
