बलरामपुर

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा

बलरामपुर।

मदरसा बोर्ड की परीक्षा 14 मई से प्रारंभ हो रही है। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर वाइसयुक्त सीसीटीवी कैमरे एवं डबल लॉक की व्यवस्था होनी चाहिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सभी केंद्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। ये बातें डीएम श्रुति ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मदरसा बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।

डीएम श्रुति ने कहा कि जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर 14 से 23 मई तक मदरसा बोर्ड की परीक्षा कराई जाएंगी। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर वाइसयुक्त सीसीटीवी कैमरे, निगरानी के लिए कंप्यूटर आदि की व्यवस्था तथा प्रश्नपत्र रखने के लिए डबल लॉक की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। परीक्षा के बाद तत्काल परीक्षार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन फीड की जाए। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश भी दिया।

डीएम कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन व इलेक्ट्रानिक डिवाइस पूर्णतय: प्रतिबंधित रहेंगी। परीक्षार्थियों को चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। छात्राओं की चेकिंग के लिए महिला शिक्षक लगाई जाएं। जिला स्तर पर सचल दल बनाए जाएं। सचल दल परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 85 आलिया स्तर के मदरसे संचालित हैं। इनमें कुल 3,615 छात्र-छात्राएं मदरसा बोर्ड की परीक्षा देंगे।
बैठक में एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा व डीआईओएस गोविंद राम सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button