शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता व सफाई का विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया गया
बलरामपुर।
सदस्य/जज राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) अफरोज अहमद ने गुरुवार को जिला एन्वायरमेंट मैनेजमेंट व एनजीटी के आदेश पर किए गए कार्यों की समीक्षा की। शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता व सफाई का विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया गया। कचरे के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। चारों नगर निकायों के ईओ को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान देने और कचरे का निस्तारण सही जगह पर ठीक ढंग से किए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में कहा कि प्लॉस्टिक के प्रयोग पर रोक लगाई जाए। सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डे व रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखने पर विशेष ध्यान दिए जाए। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार को निर्देश दिया कि बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही ढंग से कराएं। प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंगहोम से बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण का कड़ाई से पालन कराएं। ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए वाहनों पर सायरन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी और इसका पालन करने के लिए एसपी राजेश कुमार सक्सेना को जिम्मेदारी सौंपी।
मृदा प्रदूषण को रोकने के लिए किसानों को रसायनिक उर्वरक के प्रयोग को कम करने की सलाह दी। बैठक में डीएम श्रुति, सीडीओ संजीव कुमार मौर्य व एडीएम राम अभिलाष आदि मौजूद रहे।
