बलरामपुर

मंदिरों में उमड़ा श्रद्घालुओं का सैलाब

बलरामपुर।

ज्येष्ठ माह के पांचवें व अंतिम बड़े मंगल पर बजरंगबली की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। हनुमानगढ़ी सहित जिले के सभी हनुमान मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों करके बजरंग बली की आराधना की गई। मंदिरों के साथ घरों में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर बल, विद्या व बुद्धि पाने का आशीर्वाद मांगा। व्यापारियों सहित तमाम समाजसेवी संस्थाओं ने जगह-जगह पांडाल लगाकर प्रसाद वितरित किया।

ज्येष्ठ माह के पांचवें बड़े मंगलवार को नगर के वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में भोर-पहर से ही श्रद्धालु जुटने लगे। मंदिर में श्री रामचरित मानस पाठ किया गया। दिनभर बजरंगबली की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के पुजारी उद्धव दास सहित अयोध्या से आए साधू संतों ने पूरे दिन मंगलगान गाया। रानी तालाब स्थित हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ के साथ पूरे दिन भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। यहां भोर-पहर से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर बल, विद्या एवं बुद्घि का आशीर्वाद मांगा।

नगर के झारखंडी मंदिर, पीपल तिराहा हनुमान मंदिर, तुलसीपुर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, उतरौला स्थित दुखहरण नाथ मंदिर व भगवतीगंज के हनुमान मंदिर में भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर बजरंगबली की पूजा-अर्चना विधि विधान के साथ की गई। पचपेड़वा, गैसड़ी, मथुराबाजार, हरैया, शिवपुरा, ललिया, बलरामपुर देहात, गौरा चौराहा, श्रीदत्तगंज, पेहर बाजार, महदेईया, सादुल्लाहनगर, गैड़ास बुजुर्ग एवं रेहरा बाजार आदि स्थानों पर भी पाचवें व अंतिम बड़ा मंगल धूमधाम के साथ मनाया गया। भक्तों ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर जीवन के संकटों को दूर करने व परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।
प्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
ज्येष्ठ माह के अंतिम व पाचवें बड़ा मंगल पर जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों को पूड़ी, सब्जी, छोला, चावल व नुक्ती का प्रसाद वितरित किया गया। बिजलीपुर मंदिर के पास भारी संख्या में श्रद्घालुओं ने प्रसाद वितरित किया। भगवतीगंज चौराहे पर बालाजी सरकार की तरफ से विशाल भंडारा किया गया जिसमें वेद प्रकाश गुप्त आदि ने प्रसाद वितरित किया गया। कृषि विभाग की तरफ से सदर तहसील गेट के पास प्रसाद वितरित करने के लिए भंडारा किया गया। पुलिस अधीक्षक आवास पर एसपी राजेश कुमार सक्सेना की तरफ से भंडारा कराया गया। समय माता मंदिर धुसाह में पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने प्रसाद वितरित किया।
पूर्व विधायक कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु की तरफ से भंडारा कराया गया। सरदार लवली व अंकित सिंह की ओर से गोंडा रोड स्थित पीडब्ल्यूडी दफ्तर के सामने पाचवें बड़ा मंगल पर भंडारा किया गया। पुरैनिया तालाब के पास राजन जायसवाल की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। कौवापुर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने भंडारा कराया। भंडारे के आयोजन में भोला जायसवाल, गोपीनाथ जायसवाल, पंकज जायसवाल, सतीश कौशल व मोतीलाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button