बलरामपुर

भाजयुमो नेता का अपहरण कर हत्या

बलरामपुर थाना अंतर्गत सुपुरडीह गांव में कॉलेज छात्र सह भाजयुमो नेता त्रिलोचन महतो (20) की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में स्थानीय थाने में छह युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. परिजनों ने हत्या का आरोप कथित रूप से तृणमूल से जुड़े अपराधियों पर लगाया है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में भाजपा समर्थकों ने प्रतिवाद जुलूस निकाला. क्षेत्र में भारी तनाव है.
मृतक के बड़े भाई शिवनाथ महतो ने कहा कि मंगलवार की शाम त्रिलोचन साइकिल से बलरामपुर गया था. बाजार में खरीदारी करने के बाद उसे घर लौटना था. देर होने पर उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी.
साढ़े आठ बजे उसने फोन पर सूचित किया कि कुछ लोग ने उसका अपहरण कर लिया है तथा बाइक से जंगल में ले आये हैं. उसकी पिटाई हो रही है. उसने बचाने की गुहार लगायी. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय युवकों तथा पुलिस को दी. उसे तलाशने का कार्य रात भर चला. लेकिन सफलता नहीं मिली. बुधवार की सुबह गांव से 500 मीटर की दूरी पर एक खेत के सामने पेड़ से लटकता हुआ उसका शव बरामद हुआ. शव के पास पत्र भी बरामद हुआ. जिसमें लिखा गया था कि 18 वर्ष की उम्र में भाजपा की राजनीति करने पर यही अंजाम होगा. तुम्हें तो चुनाव के समय ही मारना था, पर बच गये. आज तेरा प्राण समाप्त होगा. इसके साथ ही त्रिलोचन के गंजी पर भी लिखा हुआ था कि 18 वर्ष की उम्र में भाजपा की राजनीति अब समझो.
उन्होंने कहा कि उन्हें यकीं है कि तृणमूल के गुंडों ने ही उसकी हत्या की है. पंचायत चुनाव के दौरान त्रिलोचन ने भाजपा के पक्ष में काफी प्रचार किया था. भाजपा को जीत मिली थी. त्रिलोचन को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. उन्होंने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
हत्यारों की गिरफ्तारी समेत विभिन्न मांगों के समर्थनमें पुरुलिया शहर में भाजयुमो ने प्रतिवाद रैली निकाली. सभा की गयी. राज्य अध्यक्ष देवजीत सरकार तथा जिला अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने नेतृत्व किया. शहर के जुबली मैदान से रैली आरंभ होकर शहर की परिक्रमा कर टैक्सी स्टैंड के समक्ष समाप्त हुई. वहां सभा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन झूठे मामले में गिरफ्तार कर रही है उन पर लगातार अत्याचार चल रहा है.
महिला कार्यकर्ताओं को पुरुष कार्यकर्ता पुलिस जिस तरह मार रहे हैं यह असंवैधानिक है साथ साथ इस पंचायत चुनाव में पुरूलिया जिले में भाजपा की बेहतर प्रदर्शन भी है इसे देखते हुए सत्तापक्ष घबड़ा गया है.
जिला भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में बलरामपुर में भाजपा को भारी सफलता मिली है और इसके पीछे युवा वर्ग को ही प्रधानता मिल रही है. बलरामपुर में पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, जिला परिषद सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने भारी मतों से विजय हासिल की और इसके बाद से ही सत्ता पक्ष कभी पुलिस को अपने साथ लेकर तो कभी गुंडा भेज कर आतंक फैला रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. शव यात्रामें हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button