भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक
भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक बाबा परमहंस कुटी टिकैत गंज ब्लाक निंदूरा बाराबंकी में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कबीर ने कि जिस का संचालन कैलाश रावत ने किया किसानों व महिला पदाधिकारियों ने एक स्वर में बढ़ती महंगाई जैसे पेट्रोल डीजल रसोई गैस डीएपी खाद यूरिया 300 से साडे ₹300 बोरी मनमाने ढंग से किसानों को दुकानदार लूट रहे हैं सहकारी समितियों में खाद नहीं है जिससे किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं जिस पर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि जब तक सभी किसान संगठित होकर नहीं रहोगे तब तक ऐसे ही लुटते जाओगे बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष राम सिंह यादव विधानसभा प्रचार मंत्री प्रभु सिंह चौहान वह ब्लॉक उपाध्यक्ष रामचंद्र रावत ब्लॉक उपाध्यक्ष रामबली यादव प्रचार मंत्री ब्लॉक अवधेश रावत ब्लाक महासचिव मोलाहेराम यादव ग्राम अध्यक्ष राजेश यादव रामपाल यादव गयादीन गौतम बाबा दिन कश्यप हरिराम रावत व ब्लॉक अध्यक्ष महिला रामकली गौतम ब्लॉक उपाध्यक्ष जगरानी रावत संगठन मंत्री रामदेवी प्रचार मंत्री मुन्नी देवी दर्जनों महिलाएं मौजूद थे।