अपराधघटनाएंपुलिसबहराइच

सिरफिरे युवक ने किया हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल

आरोपी को न्यायालय में पेश करते समय पुलिस को वकीलों के विरोध का करना पड़ा सामना

बहराइच।

शहर के हीरा सिंह मार्केट के पास स्थित मेडिकल स्टोर संचालक पर हमले के बाद अन्य व्यापारी नाराज हो गए और घंटाघर-छावनी मार्ग जामकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित व्यापारियों को शांत कराया। व्यापारियों ने युवक की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद गिरफ्तारी करने गई पुलिस पर घर की छत से सिरफिरे युवक ने हमला कर दिया। हवाई फायरिंग करते हुए पथराव करने लगा। पथराव में दो दरोगा समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए।


एक दरोगा बेहोश हो गए जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामला बढ़ता देख दो थानों की फोर्स व पुलिस लाइन से पुलिस कर्मियों को बुलाया गया। तीन घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सिरफिरे युवक व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुरा मोहल्ला निवासी मनोज कुमार शर्मा का हीरा सिंह मार्केट के पास मेडिकल है। बुधवार को इसी मोहल्ले के मोहित शुक्ला उर्फ अमित दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि वह मेडिकल स्टोर संचालक से गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। फायरिंग भी की जिसमें व्यापारी जख्मी हो गया था। पुलिस ने मामला रफादफा करा दिया था। इसके बाद बृहस्पतिवार को यही युवक फिर मेडिकल स्टोर पर पहुंचा और गाली-गलौज व मारपीट की। विरोध करने पर मामला बढ़ गया। मेडिकल स्टोर संचालक पर हमले से व्यापारी आक्रोशित हो उठे और युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटाघर-छावनी मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे।


आक्रोशित व्यापारियों के प्रदर्शन की सूचना पर नगर कोतवाल की टीम पहुंची और उन्हें समझाकर मामले को शांत कराया। गुस्साए व्यापारियों ने सिरफिरे युवक की गिरफ्तारी की मांग की। गिरफ्तारी करने के लिए जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की तो दबंग युवक छत पर चढ़ गया और वहीं से पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगा। पुलिस कर्मियों में दहशत फैलाने के लिए युवक ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। हवाई फायरिंग व पथराव होते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे।
माहौल बिगड़ता देख तत्काल प्रभारी नगर कोतवाल श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने अपने अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर सीओ सिटी विनय द्विवेदी और दरगाह शरीफ व देहात कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। सिरफिरे युवक के तांडव से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। रुक-रुककर युवक पथराव करता रहा। तीन घंटे तक युवक ने जमकर हंगामा किया। काफी मशक्कत के बाद चारों ओर से घेराबंदी करते हुए तीन घंटे बाद युवक की गिरफ्तारी हो सकी। उसके दो साथी आशीष शुक्ला व उत्कर्ष शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। सीओ सिटी ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी कर ली गई है।


पथराव में दरोगा अफजाल, घंटाघर चौकी इंचार्ज अशोक जायसवाल, सिपाही बजरंगी राय, आशीष पाल, सूरज प्रकाश रावत, कुलदीप चौधरी, अजय यादव, सचिन व रोहित शर्मा घायल हो गए। दरोगा अफजाल बेहोश हो गए थे। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि व्यापारी मनोज शर्मा की तहरीर पर मारपीट व चौकी इंचार्ज अशोक जायसवाल की तहरीर पर गंभीर धाराओं में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
करीब 24 घंटे पहले मेडिकल स्टोर संचालक को आरोपी युवक ने फायरिंग कर घायल कर दिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान कर मामला रफादफा कर दिया था।पुलिस की इसी निष्क्रियता के कारण   यह मामला गर्मा गया।और आरोपी द्वारा पुनः उसी घटना स्थल पर पहुच हंगामा शुरू कर दिया जो लगभग 2से3घण्टे तक चला मौके पर हजारों लोगों की भीड़ के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल जिसकी कमान सीओ सिटी सँभाले हुए थे पुलिस को देख सरफिरा युवक एक मकान की छत पर चढ़ गया और पत्थर बाजी करने लगा जसमे एक दरोगा समेत 5पुलिस कर्मी घायल हो गए जिनको  इलाज  के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी व उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।


जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने के लिए जैसे ही पुलिस आरोपियों को लेकर दीवानी न्यायालय पहुची तो वहां पुलिस को वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा देखते ही देखते पूरा न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील हो गया बताया गया कि सिरफिरा आरोपी एक अधिवक्ता का पुत्र है फिलहाल आरोपी को न्यायालय के आदेश पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया।

 

रिपोर्ट- अब्दुल कादिर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button