रेल बस से पर्यटक देख सकेंगे कतर्निया की प्राकृतिक छटा
रेलवे ने एसी चेयरयान में पर्यटकों को घुमाने की बनाई योजना कतर्निया एवं दुधवा में मीटरगेज लाइन पर चलेगी रेल बस
बहराइच।
पर्यटक अब रेल बस में बैठकर कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की प्राकृतिक छटा एवं वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। मीटर गेज लाइन पर एसी चेयरयान संचालित करने की तैयारी है। रेलवे ने रेल बस को चलाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने बाकायदा स्पेशल ट्रेन से मैलानी से नानपारा जंक्शन तक ट्रायल करवाया था।
देश-विदेश से कतर्नियाघाट घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है। कतर्नियाघाट में हैरीटेज ट्रेन चलाने की कवायद कई वर्ष से चल रही थी। अब इसे अमली जामा पहनाया जा रहा है। रेल बस में बैठ कर वे बाघ, तेंदुआ, हिरन चीतल, बारहसिघा, गैंडा आदि वन्य जीवों के स्वच्छंद विचरण का रोमांच ले सकेंगे। रेल बस प्रतिदिन मैलानी से दुधवा, बिछिया, नानपारा तक चलेगी।
पर्यटकों को निजी गाड़ियों से आने पर काफी खर्च करना पड़ता था और समय की बर्बादी होती थी। अब दूरदराज से आने वाले पर्यटक रेल बस से आरामदायक व सुखद सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।
ऐसे होगी बुकिग-
रेल बस से सफर के लिए रेलवे ने आनलाइन टिकट की व्यवस्था की है। रेलवे की वेबसाइट आइआरसीटी पर पर्यटक बुकिग करा सकते हैं, हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आफ लाइन बुकिग होगी या नहीं।
क्या है खासियत?
रेल बस में 24 चेयरकार की व्यवस्था है। यह पूरी तरह एयर कंडीशंड है। लगेज रैक, मोबाइल एंड लैपटाप चर्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट। बाहर का नजारा दिखाने के लिए सीसीटीवी कैमरा, एलईडी स्क्रीन। मिनी पैंट्री कार और स्टाफ के लिए दो सीट होगी। बस के इंटीरियर विनायल रैपिग व आउटर लुक बेहतर है। ड्राइवर कैब में सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध है।
15 स्टेशनों से होकर गुजरेगी रेल बस:
रेल बस 15 स्टेशनों के बीच से होकर गुजरेगी, जिसमे मैलानी, भीरा, पलिया कलां, बेलराया, तिकुनिया, खैरटिया, मंझरा पूरब, बिछिया, निशानगाड़ा, मुर्तिहा, ककरहा, मिहींपुरवा, रायबोझा, नानपारा शामिल हैं।
रेल बस शुरू होने से कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों को खर्च भी कम करना होगा।