बाराबंकी
देश हर घर तिरंगा अभियान के तहत 75 वा अमृत महोत्सव
बाराबंकी
में मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा अभियान के तहत 75 वा अमृत महोत्सव समापन के तहत राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा बाराबंकी में कॉलेज के प्रधानाचार्य माननीय डॉ राम सिंह ने लगभग 2000 छात्रों के साथ परेड निकाली /हर घर तिरंगा जागरूक करने व प्रधानमंत्री के मिशन के तहत यात्रा निकाली गई;
जिसमें अध्यापक कुमार नंदन प्रधान अंकित वर्मा ;ज्योति ,वर्मा श्वेता वर्मा ,अमित गुप्ता ,नीरज यादव व सभी अध्यापकों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज टिकैत गंज चौराहे से होते हुए यात्रा निकाली जिसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा ,जिसमें ओदार चौकी से रामसागर दीवान व कई पुलिसकर्मी सेवा में अपना योगदान दिया /
रमेश चंद्र यादव क्राइम वीक जिला संवाददाता बाराबंकी