निगोहां क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद
निगोहां।
थाना क्षेत्र के गांवो में हुई चोरियों का फर्दाफास करना निगोहां पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है, थाना CVक्षेत्र में होने वाली चोरियों के पर्दा फास के लिए समय समय पर पुलिस निरन्तर सक्रियता में लगी रहती है किन्तु उसे सफलता नहीं मिल रही है, लोग चोरियों के कारण रात में जाग कर अपने अपने घरों की सुरक्षा करने में लगे हुए हैं,
यद्यपि पुलिस कर्मियों ने चोरों को पकड़ने के लिए अपने गुप्तचरों को जगह जगह लगा रखा है फिर भी पुलिस से चोर कोसों दूर है, पुलिस और चोरों के बीच आंख मिचौली का खेल काफी समय से चल रहा है, चोर और पुलिस के बीच तू डाल डाल मै पात पात का खेल चोरों द्वारा खेला जा रहा है, सूत्रों का कहना है कि जब कभी कोई चोर पकड़ा भी जाता है तो उसे क्षेत्र के पुलिस में पहुँच रखने वाले सत्ता के रसूख का पावर दिखा कर पुलिस से छुडवा देते हैं, जिससे पुलिस जानते हुए भी अनजान बनी रहती है