डेंगू बुखार की चपेट में आए अधेड़ की मौत
त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। ब्लॉक के शिवनाम गांव में डेंगू बुखार की चपेट में आए एक अधेड़ की मौत हो गई। इसकी जानकारी पर सीएचसी अधीक्षक ने जांच के लिए गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा है।
शिवनाम गांव के नौमीलाल (55) पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। परिवारीजन निजी चिकित्सकों से उपचार करा रहे थे लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर बुधवार को सीएचसी ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ के लिए रेफर किया गया था।
मृतक की पुत्री शिवदेवी ने बताया पांच दिन पहले बुखार होने पर स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया था। हालत गंभीर होने पर सीएचसी ले गए थे जहां से बुधवार को लखनऊ भेज दिया गया। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर जांच के बाद डेंगू बुखार बताया गया। गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. महमूद खान ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है। इसके बाद उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराते हुए प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेज कर लोगों की जांच कराई जा रही है।