देवा इलाके में हुए बस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में किसी ने अपनी बेटी व पत्नी खो दिया तो एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। ऐसे में इन सभी के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। बस सवार लोगों का हाल जानने के लिए उनके परिजनों के फोन भी अफसरों के पास लगातार घनघनाते रहे।
इस हादसे का शिकार हुए सलाउद्दीन, अनीसुर्रहमान व कादिर तीनों एक ही गांव उपथी उद्दीपट्टी थाना जरवलरोड जिला बहराइच के निवासी है। इनमें मृतक कादिर के भाई सुभान अली ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करने के लिए गए थे। वापस लौटने से पहले परिजनों से फोन पर बात की थी लेकिन सुबह के समय उनकी हादसे में मौत की सूचना मिली।
इनकी पत्नी, तीन बेटियां व दो बेटों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इनके साथ रहे सलाउद्दीन व अनीसुर्रहमान की भी मौत हो गई है। यह तीनों एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में चाचा व भतीजे और भाई लगते हैं। इसके अलावा कोचा बहराइच के रहने वाले मृतक विनोद के पिता रामस्वरूप भी हादसे की सूचना पर बदहवास हालत में मर्च्युरी पहुंचे थे।
वह भी रो-रो कर कह रहे थे कि बेटा मजदूरी करके लौट रहा था। अब उसके बच्चों और पत्नी की देखरेख कैसे होगी। इसके अलावा ग्राम पहाड़ापुर थाना फखरपुर बहराइच की निवासी सायबा बेगम व उनकी दो साल की बेटी जारा की भी इस हादसे में मौत हो गई।
वह अपनी बेटी के साथ घर जा रही थी जबकि उनके पति दिल्ली में रहकर नौकरी करते है। पत्नी व बेटी की मौत की सूचना पर पति मेराज अहमद का रो-रो कर हाल बेहाल था। इसी तरह ग्राम जयसिंहपुर थाना केसरगंज बहराइच के रहने वाले अजय कुमार व राजू ने भी हादसे में जान गवां दी। यह दोनों भी दिल्ली में काम करने के बाद घर जा रहे थे।