बाराबंकी।
बस और ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार भिड़ंत के कारण दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बस देवा से दर्शन करके वापस जा रही थी और तभी छोटी पुरवा के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर में टकरा जाने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। जिससे ट्रैक्टर के अपाचे उड़ गए।
जिससे बस में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 16 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया गया। बाकी सवार लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर भिजवा दिया गया।