85 लोगों के बनाए गए गोल्डन कार्ड, पांच मरीज रेफर
बाराबंकी।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत रविवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर करीब 1908 मरीज देखे गए। इस दौरान पांच मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जबकि पात्र पाए गए 85 लोगों के आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए।
जिले के 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। ठंड के बावजूद अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी रही। सभी अस्पतालों में करीब 1908 मरीज देखे गए। इस दौरान पांच मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया जबकि पात्र पाए जाने पर 85 लोगों के आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए।
सर्दी, जुकाम व बुखार के साथ ही सांस रोग के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। टिकैतगंज पीएचसी पर दवा लेने आए रामकुमार, देवकी, प्रवेश और बिहारी ने बताया कि वे तीन दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। निजी चिकित्सकों को दिखाया गया लेकिन कोई सुधार नहीं पर मेले में दवा लेना आना पड़ा।
चिकित्सकों ने उन्हें देखकर पहले जांच कराई और फिर दवाई दी। सीएमओ डॉ. रामजी वर्मा ने बताया कि मेले में करीब 1908 मरीज देखे गए। इनमें से पांच लोगों को रेफर किया गया जबकि 85 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।
