कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बनी टीम मानवता फाउंडेसन
हरदोई।
परहित सरिस धर्म नहिं भाई एवं वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा का भाव लिए मानवता फाउंडेशन हरदोई उत्तर प्रदेश ने शरद ऋतु में कंबल /वस्त्र वितरण कार्यक्रम के प्रथम चरण का श्रीगणेश कर जरूरतमंद स्वजनों को भेंट स्वरूप कंबल प्रदान किए। मानवता फाउंडेशन द्वारा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जनपद में कंबल वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके प्रथम चरण का आगाज आज कस्बा सवायजपुर से किया गया।आपको बताते चलें कि मानवता फाउंडेशन विगत कई वर्षों से सामाजिक सरोकारों को भौतिक धरातल पर मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभा रहा है इसी क्रम में प्रतिवर्ष होने वाले वस्त्र /कंबल वितरण कार्यक्रम को केवल शहर ही नहीं है अपितु पूरे हरदोई जनपद में विस्तारित करते हुए वितरण के प्रथम चरण का शुभारंभ सवायजपुर तहसील से किया गया यहां स्थित महाराजा हरिशचंद्र कॉलेज आफ एजुकेशन के प्रांगण में, तहसील सवायजपुर के वंचित/ असहाय /जरूरतमंदों को चिन्हित कर लगभग एक सैकड़ा जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए गए ।
