गन्ना किसान डिग्री कॉलेज पुवायां की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराने के डीएम के सख्त निर्देश
गन्ना किसान डिग्री कॉलेज पुवायां की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराने के डीएम के सख्त निर्देश
शाहजहांपुर, 02 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गन्ना किसान डिग्री कॉलेज, पुवायां की प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आहूत की गई। बैठक में प्रस्तावित बी.एससी. एग्रीकल्चर (कृषि) की कक्षाओं के संचालन हेतु मान्यता प्रक्रिया, भवन निर्माण की प्रगति तथा कॉलेज में प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं की भर्ती प्रक्रिया की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं की भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण की जाएं, जिससे शैक्षणिक सत्र में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कॉलेज की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए कृषि प्रयोजन के लिए लॉन्ग टर्म पर दिए जाने के सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज की भूमि का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्रों को व्यावहारिक कृषि शिक्षा का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार सहित कॉलेज प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।





