16 से होगा मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण
बाराबंकी।
मतदान कराने वाले कार्मिकों का अंतिम प्रशिक्षण 16 फरवरी से शहर के जीआईसी ऑडीटोरियम में शुरू होगा। जो 21 तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्मिक डाक मतपत्र से स्वयं का वोट डालेंगे। प्रशिक्षण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी समेत माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस कर्मियों, वाहन चालकों, होमगार्ड इत्यादि जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में 27 फरवरी को लगी है।
उनका सामान्य प्रशिक्षण सत्र 16 से शुरू होगा। जो 21 फरवरी तक जीआईसी ऑडीटोरियम में चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों सहित निर्वाचन प्रयोजनों के लिए अधिग्रहीत वाहनों पर तैनात चालकों, हेल्परों, सफाई करने वालों आदि का भी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने को लेकर जीआईसी में ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके लिए कॉलेज के केडी सिंह बाबू ब्लॉक में विधानसभावार फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। इसमें सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक दो सत्रों में कक्ष संख्या एक में विधानसभा क्षेत्र कुर्सी, कक्ष संख्या दो में रामनगर, कक्ष संख्या तीन में बाराबंकी, कक्ष संख्या चार में जैदपुर, कक्ष संख्या पांच में दरियाबाद और कक्ष संख्या छह में विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ के मतदान कर्मियों का मतदान कराया जाएगा।
