हरदोई

पिता को विधायक बनाने के लिए पुत्र ने किया जनसंपर्क

हरदोई।

आपको बताते चलें 159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल के सुपुत्र सुशांत पाल ने मंगलवार को मललावा के सर जमीन से अपने पिता सुभाष पाल को जोकि इस समय कांग्रेस पार्टी के दमदार प्रत्याशी के रूप में उभर कर सामने आए हैं उन को जिताने के लिए कस्बा में तथा गांव गांव जाकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं सुशांत पाल के इस कार्य को जनता को पसनद आ रही है तथा अपना आशीर्वाद भी दे रहे हैं आपको याद दिला दें यह वही सुभाष पाल है जिन्होंने 2012 में पीस पार्टी से चुनाव लड़ कर 55000 वोटों के आंकड़े को छुआ था तथा तीसरे नंबर पर रहे थे 2017 के चुनाव में सुभाष पाल ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था उस चुनाव में 159 बिलग्राम मल्लावां की जनता ने सुभाष पाल को अपना भरपूर समर्थन दिया था जिससे सुभाष पाल 75000 वोट पाने में कामयाब रहे थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लहर के आगे आशीष सिंह आशु से लगभग 8000 वोटों से हार गए थे सुभाष पाल ने विधायक ना रहते हुए भी अपने क्षेत्र की जनता के साथ बहुत ही अच्छा काम किया है हर गरीब का सहारा बने हैं किसी भी गरीब लड़की की शादी होती है सुभाष पाल शक्कर पैसे या दहेज के कुछ सामान के रूप में दीन दुखियों का खूब सारा बनते हैं इसीलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के धोखा करने के बावजूद सुभाष पाल अपनी विधानसभा में एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में जाने जा रहे हैं इस सीट पर सारे प्रत्याशी कुर्मी बिरादरी से है और यह क्षेत्र भी कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन फिर भी सुभाष पाल एक ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी बिरादरी अलग है तो इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुभाष पाल का इस बार जीतना लगभग तय है इसी तत्वधान में सुशांत पाल अपने समर्थकों के साथ नगर नगर कस्बा कस्बा जाकर अपने पिता को जिताने के लिए भरपूर मेहनत कर रहे हैं इस मौके पर सुशांत पाल के साथ
ओसाफ अंसारी एजाज हुसैन कादरी खालिद खान डॉ अनवर मन्नान खान एमडी वसीम अंसारी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button