हरदोई

सचिव ने जिला कारागार का निरीक्षण कर बंदियों से सुनी समस्याएं

हरदोई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अलका पाण्डेय द्वारा आज जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा महिला बैरक, किशोर बैरक तथा चिकित्सालय में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई।

जिला कारागार हरदोई के पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 1752 बन्दी निरूद्ध है। जिसमें 1210 हवालाती पुरुष, 421 कैदी पुरूष तथा 61 हवालाती महिलाएं व 04 महिला कैदी तथा बच्चे 09 बाल किशोर कारागार में 56 बंदी निरूद्ध है।

सचिव श्रीमती पांडेय द्वारा बन्दियों से उनके खान-पान तथा निःशुल्क अधिवक्ता तथा साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर प्रभारी जेलर श्री अजय कुमार कुलवन्त, कु. विजय लक्ष्मी, चंद्रकला तथा जिला कारागार के पीएलवी आदि मौजूद रहे।

रिपोट- त्रिभुवन सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button