लखनऊ

महिलाओं के लिए वित्तीय प्रबंधन का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया

लखनऊ।

अर्थ विप्र फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पास महिलाओं के लिए वित्तीय प्रबंधन का एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में गोमती नगर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उन्हें उनके वित्तीय प्रबंधन सम्बन्धी जानकारी दी गयी, प्रतिभागी महिलाओं द्वारा विषय से संबधित विभिन्न प्रश्न किये गए जिनका उत्तर अर्थ विप्र की प्रबंध निदेशक डॉ दीप्ती द्विवेदी द्वारा विस्तार से दिया गया। उल्लेखनीय है कि अर्थ विप्र का मूल मंत्र “धनम् मूलम् इदम् जगत्” है। डॉ दीप्ती ने कहा महिलाओं के धन प्रबंधन कि जानकारी द्वारा ही वे सशक्त हो सकती हैं, और परिवार में समृद्धि आ सकती हैं।

अर्थ विप्र फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड संस्था वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रही है। संस्था की महिला सदस्यों द्वारा ओमेक्स हाइट्स सोसाइटी की महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर FLEW (Financially Literate & Empowered Women) कार्यक्रम के माध्यम से बैंकिंग, म्‍यूचुअल फण्ड, सिप, इनश्योरेंस इत्यादि के द्वारा अपने उद्देश्यों को पूरा करने कि जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर डॉ दीप्ती द्विवेदी द्वारा कुछ खेलों के माध्यम से भी महिलाओं को सरल वित्तीय प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, जिस पर महिलाओं ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन पुरूस्कार वितरण एवं सूक्ष्म जलपान के साथ संपन्न हुआ।
सोसाइटी की महिला सदस्यों के अलावा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उषा कुमार जी, मिनी बक्शी जी, दीप्ती शाहू, छाया अग्रवाल अन्य आदि की सहभागिता रही एवं इन सबने कार्यक्रम को सराहा।

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिकेत वर्मा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button