बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, महिला को पीटा
बाराबंकी।
नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार की रात एक घर में धावा बोलकर महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि बदमाशों ने न केवल महिला के पहने हुए जेवरात बल्कि बक्से में रखे जेवरात व नकदी भी उठा ले गए। कपड़े सहित जमीन व बच्चों की शिक्षा के कागजात में आग लगा दी।
दरियाबाद थाने के मियागंज गांव के शिवकुमारी प्रजापति का आरोप है कि सोमवार की रात करीब 12 बजे पीछे के रास्ते तीन बदमाश घुसे। घर से चंद कदम दूर हाते में उसके पति शिव कुमार और बाहर दरवाजे पर दो बेटे सो रहे थे। बदमाशों की आहट पर शिव कुमारी की नींद खुल गई। तभी तीनों बदमाश पहुंचे और दो ने उसे बिस्तर से घसीटकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मरणासन्न हालत में उसे छोड़ दिया। एक सप्ताह पहले बेची गई भैंस के 26 हजार रुपये उठा ले गए। आरोप यह भी है कि शिव कुमारी की पिटाई कर उससे जेवरात छीने व घर में रखे जेवरात भी निकाल ले गए। पति शिवकुमार ने बताया कि पुत्र श्रवण आइटीआइ का छात्र है, जिसकी मार्कशीट, बैनामे के दस्तावेज व अन्य अभिलेख जला दिए। बदमाशों ने किचन में रखा चूल्हा भी तोड़ा। करीब एक बजे पत्नी के कराहने की आवाज सुनकर बड़ा बेटा जगकर अंदर पहुंचा तो वारदात की जानकारी हुई। रात में निजी चिकित्सक से उपचार कराया और पुलिस को सूचना दी। सुबह पहुंची पुलिस ने जांच की और महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। महिला ने पुलिस को बताया कि बदमाश उसकी नाक की कील, पायल और बिछिया ले गए। एसओ दुर्गा शुक्ला ने बताया कि प्रथम ²ष्टया कई बिदु असत्य पाए गए हैं, जिसे खून बताया जा रहा था वह रंग निकला। ताला टूटने की पुष्टि नहीं हुई। जांच की जा रही है और उसी आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा।
