11 घंटे नही रही 40 गांव की बिजली
बाराबंकी।
गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैदरगढ़ के रानीपुर, फतेेहपुर, तालपुर, लक्षनपुरवा, संतोषपुर, भिटौरा, लोहंगपुर, नैपुरा, दतौलीचंदा समेत 40 गांवों की बिजली रविवार को पूरी रात गुल रही। इससे 50 हजार से अधिक आबादी को परेशानी हुई। वहीं मंझार फीडर से जुड़े करीब 18 गांव के 30 हजार लोग बिजली कटौती से परेशान रहे।
गर्मी में तापमान बढ़ने के साथ बिजली का संकट भी गहराता जा रहा है। बिजली की आवाजाही व कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। हैदरगढ़ ग्रामीण सब स्टेशन के टेलीफोन फीडर से जुड़ी ग्राम पंचायत रानीपुर, फतेेहपुर, तालपुर, लक्षनपुरवा, संतोषपुर, भिटौरा, लोहंगपुर, नैपुरा, दतौलीचंदा समेत 40 गांवों में रविवार रात आठ बजे गुल हो गई।
इसके बाद सोमवार सुबह सात बजे आई। मंझार फीडर से जुड़ी ग्राम पंचायत रौनी, वैदनखेर, जलालपुर, बुढनापुर, भितरी, मनीपुरवा, धौरहरा सहित 18 अन्य गांवों में रात नौ बजे बिजली चली गई। पूरी रात परेशान होने के बाद सुबह करीब चार बजे बिजली मिली। 45 मिनट बाद फिर चली गई तो सुबह साढ़े सात बजे आई।
इससे 30 हजार आबादी प्रभावित रही। उधर, सरांय पांडेय गांव में भी रात भर बिजली न रहने से लोग परेशान रहे। पावर कॉर्पोरेशन के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र पांडेय का कहना है कि फतेहगंज डेरी के पास टेलीफोन फीडर की लाइन पर पेड़ गिरने से कई गांवों की बिजली बाधित हुई थी। लाइन ठीक करा दी गई है। इसके अलावा रोस्टिंग से बिजली आपूर्ति हो रही है।
फतेहपुर में भी कटौती से लोग बेहाल
फतेहपुर क्षेत्र में बिजली कटौती से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बिजली कटौती का रोस्टर तो निर्धारित है लेकिन बिजली आने और जाने का कोई समय नहीं है। क्षेत्र में बमुश्किल 14 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इससे रोजा रखने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। तो वहीं व्यापारियों को भी अघोषित कटौती से काफी नुकसान हो रहा है। एसडीओ सर्वेश कुमार का कहना है कि बिजली कटौती नहीं की जाती है, जिला मुख्यालय से सप्लाई बंद हो जाती है।