रायबरेली
नहर में पानी आने पर खिल उठे किसानों के चेहरे
रायबरेली।
क्षेत्र के जिन नहरों में कल तक धूल उड़ रही थी किसान एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे थे आखिरकार उन्हें राहत मिल गई सोमवार देर शाम उन नहरों मे पानी आ ही गया lबताते चलें कि क्षेत्र की शिवगढ़ रजबहा, नेरूवा माइनर , गूढ़ा माइनर आदि आधा दर्जन नहरों में सोमवार को पानी आ गया l किसान फसल सिंचाई के लिए एक एक बूंद पानी को तरस गए थे किसी तरह निजी नलकूपों से सिंचाई कर फसल बचाई l नहरों में पानी देख किसानों के चेहरे खिल उठे l