अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस-प्रशासन ने चलाया डंडा
रायबरेली।
थाना क्षेत्र में लंबे अरसे से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिस पर विराम लगाने के उद्देश्य से रविवार को दोपहर बाद एसडीएम व तहसीलदार लालगंज के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने महरानीगंज में अवैध शराब कारोबारियों के यहां छापेमारी की ।
रविवार को दोपहर बाद लगभग एक बजे एसडीएम विजय कुमार व तहसीलदार लालगंज ज्ञान प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आनन्द कुमार पाठक, संजीव सिंह, इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह की टीम ने महरानीगंज में अवैध शराब कारोबारियों के यहां औचक छापेमारी की। टीम द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के घर व जंगल में धधक रही अवैध भट्ठियों से कुल 120 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और 10 कुंतल से अधिक लहन नष्ट किया गया। साथ ही आधा दर्जन से अधिक भट्ठियां नष्ट की। इसके बाद टीम ने महरानीगंज निवासी राकेश कुमार पुत्र टिन्ना, छेदाना पत्नी राजेश और सुदामा पुत्र रविन्द्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि कई दिनों से खीरों क्षेत्र के गांव महरानी गंज में अवैध शराब बनने की सूचना मिल रही थी । जिनमें रविवार को राजस्व, आबकारी , पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान कार्रवाई की गई है।
