रामायण नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन हुआ सफ़ल
रामायण नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन सफ़ल रहा। रुद्रकला अकादमी एवं संगीत नाट्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में रामायण नृत्य नाटिका आयोजन संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह ( संगीत नाट्य अकैडमी ) में किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री आदरणीय ब्रजेश पाठक जी, लखनऊ कैंट विधायक आदरणीय श्री सुुरेेश तिवारी जी व लखनऊ की महापौर आदरणीया संयुक्ता भाटिया जी , व अति विशिष्ट अतिथि आदरणीय डी के ठाकुर जी (पुलिस कमिश्नर ऑफ़ लखनऊ ) व बस्ती सांसद आदरणीय श्री हरीश दिवेदी जी व अन्य लोगों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित किया।
उसके बाद रुद्रकला अकादमी की निर्देशक निधि तिवारी जी व कार्यक्रम संयोजिका रागिनी श्रीवास्तव जी ने अथितियों का स्वागत अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया। उसके बाद रुद्रकला अकादमी के सभी कलाकारों द्वारा हम सब के पवित्र महाग्रन्थ रामायण के सातों कांड का नृत्य संगीत एवं भाव भगिमा के माध्यम से सजीव चित्रण किया गया। सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस नृत्य नाटिका में राम के किरदार में गोविंद यादव , लक्ष्मण के किरदार में साक्षी बत्रा सीता के किरदार में तनिष्का पांडे, रावण की भूमिका में गुलाब सिंह थे वही हनुमान के किरदार में जीतू राजपूत दशरथ के किरदार में उर्वशी शुक्ला के साथ ही साथ वंशिका अन्वेषा विशु सनी राजपूत लव कुश आयुष दिव्यांश आयुष और परी गुप्ता अलग अलग रामायण के किरदार को सजीव प्रस्तुत किया।
नृत्य नाटिका के शास्त्रीय नृत्य को अंशिका ,वंशिका ,पर्णिका, आयुसी , इशिका, ऐश्वर्या ,दिया ,दिव्यांशी ,खुशी येशु ,वर्षा ,आस्था और ईशु ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफ़ल सयोजन रुद्रकला अकादमी की निर्देशक निधि तिवारी जी व कार्यक्रम संयोजिका रागिनी श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन बिंदु जैन जी ने किया। इस कार्यक्रम में हमारी मुख्य सहयोगी संस्थायें – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बाबू सुंदर दास ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन , रॉयल कैफ़े ,गोरक्ष रेजीडेंसी , कालिका हट , जीवन जाग्रति जन कल्याण समिति, खुन खुन जी ज्वेलर्स , अपूर्व मानव सेवा संस्थान, पुनीत ऑटो गैस प्राइवेट लिमिटेड ,ए पी ऑर्गनाइजेशन यूनिका वेलफेयर फाउंडेशन विनायक ट्रामा सेंटर, सी टी सी एस फैमिली आदि रहें।