वर्ल्ड विजन इंडिया बच्चों के समग्र कल्याण के लिए कर रहा काम
लखनऊ जिले में वर्ल्ड विजन इंडिया विभिन्न हितधारकों, विशेष रूप से सरकारी मशीनरी के सहयोग से बच्चों के समग्र कल्याण के लिए काम कर रहा है। वर्ल्ड विजन इंडिया, लखनऊ अर्बन प्रोग्राम चारबाग बीबीडी वार्ड 11 मलिन बस्तियों में अति कमजोर बच्चों और परिवारों के उत्थान के लिए श्रीमति अरविंदर कौर के नेतृत्व के तहत मातृत्व बाल स्वास्थ्य और पोषण और बाल अधिकारों और संरक्षण के लिए काम कर रहा है। स्वच्छता मानवता के लिए अति महत्वपूर्ण है, इसलिए विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर अरविंदर कौर ने एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स इन्टर कालेज मे संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया है जिसे माननीय सुरेश चंद तिवारी विधायक कैंट द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विभिन्न हितधारकों के साथ 50 समुदाय के लोगों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और बाल संरक्षण सदस्य आलोक निगम, भाजपा के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री. जय प्रकाश तिवारी और श्रीमती ममता (गौरी) सिंह संयोजक महिला विंग RWA पुराना किला, ए पी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती ऊशोषी घोष ने कार्यक्रम में सहभागिता की । वर्ल्ड विजन इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक श्री गेब्रियल दास ने बेहतर भविष्य के लिए विकासशील बच्चों के क्षेत्र में अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया है।dh