विधान परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकारों को सम्मानित किया गया
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा स्थित राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन हाल में “न्यूज़पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया” द्वारा प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय योगदान के लिए विधानसभा एवं विधान परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों एवं वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार को सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश बहादुर सिंह श्री हेमंत तिवारी,
श्री शिव शरण सिंह श्री सिद्धार्थ कलहंस श्री अब्दुल वाहिद एवं अन्य गणमान्य अतिथि के अलावा सम्मानित होने वाले अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वर्ष 2018 से न्यूज़पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया ( पूर्व में आईना संस्था)के अध्यक्ष श्री नजम हसन द्वारा प्रतिवर्ष विधानसभा व विधान परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों सहित वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार को सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते रहे हैं I इस क्रम में न्यूज़पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पूर्व की भांति इस वर्ष भी दिनांक 24:12 2021 को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित व संस्था के अध्यक्ष श्री नजम हसन एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश बहादुर सिंह श्री हेमंत तिवारी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार बंधुओं के साथ विधान सभा विधान परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है और इसे सदैव होते रहना चाहिए।
इस आयोजन के समय पत्रकारिता क्षेत्र के डॉ सुल्तान साकिर हाशमी श्री वीर बहादुर विक्रम मिश्रित श्री प्रदीप कपूर श्री टीवी सिंह आदि उपस्थित रहे ।