रक्तदान करके मासूम बच्चे की जान बचाई
इंसान नेकी करने की नियत कर लेता है तो फिर वह मिलो का रास्ता नहीं देखता और नेकी की राह पर चल पड़ता है इसी संदर्भ में भाई सुलेमान जीने लखीमपुर से चलकर लखनऊ पहुंचे और एसजीपीजीआई लखनऊ में एक से साल के मासूम बच्चे के लिए रक्तदान किया और उस बच्चे की जान बचाई इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष कुदरत उल्लाह खान साहब अपने ब्लड डोनेशन संस्था के लिए लोगों को जागरूक करते हैं और रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और जब उन्होंने इस मासूम बच्चे के लिए फेसबुक पेज पर पोस्ट किया तो भाई सुलेमान के दिल में उस बच्चे के प्रति संवेदना उत्पन्न हुई और उन्होंने सोचा कि मैं इस बच्चे के लिए रक्तदान करूंगा और लखीमपुर से चलकर लखनऊ पहुंचे भाई सुलेमान ने पहली बार रक्तदान किया इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी इनके जज्बे और हिम्मत को सलाम करती है भाई सुलेमान ने जो नेक काम किया है उनसे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए की इंसान कि बस नियत इंसानियत की होनी चाहिए बाकी उसका रास्ता आसान ईश्वर करता है और मनुष्य से वह काम लेता है जल्द ही भाई सुलेमान ने अध्यक्ष जी से लखीमपुर खीरी मैं एक बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन करने को कहा है सोशल मीडिया का लोग सदुपयोग इस तरह करते हैं I