ग्रामीण भारत जन सेवा संस्थान एवं शिफा नर्सिंग होम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
लखीमपुर खीरी।
विकास क्षेत्र बांकेगंज के अंतर्गत कुकरा टाउन में आज ग्रामीण भारत जन सेवा संस्थान एवं शिफा नर्सिंग होम द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन डॉ.नजर मोहम्मद स्कूल में किया गया जिसके अंतर्गत डॉ. मो० आजम चीफ फार्मासिस्ट डॉ. रजविंदर कौर (बी.ए.एम.एस.) डॉ राजन वर्मा, उमेश बघेल (एम.बी.बी.एस.) ने कुकरा टाउन के आसपास क्षेत्र के लोगों का शिविर में निशुल्क इलाज एवं दवाइयां वितरित की और परामर्श देकर शिविर में आए मरीजों का डॉक्टरों की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया इस दौरान अधिकतर बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी, दस्त, आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच कर दवा दी गई शिविर में आए मरीजों की खून जांच भी की गई इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है यदि समझदारी ना दिखाई तो तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा बरसात का मौसम चल रहा है उसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें शाम के समय बच्चों को फूल कपड़े पहनाएं मच्छरों से बचने हेतु मच्छर दानी का प्रयोग करें। कार्यक्रम में ग्रामीण भारत जनसेवा संस्थान एवं शिफा नर्सिंग होम के स्टॉप ने शिविर में आए हुए लोगों को निशुल्क परामर्श व जांच एवं दवा वितरण की इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष शमशाद अंसारी, अफताब अहमद, जेडी अंसारी, तनवीरउद्दीन, हुसैन अहमद, अंसारी, सोहेल अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इरफान, नसीम सलमानी, अंकित गुप्ता, सौरभ राजपूत, रामनिवास गुप्ता, जुनैद अख्तर, बेद राम, मो. शारिक, मो.साकिब, तौहीद अहमद, मो. साईद, सालकीन अंसारी, मो.आजम, बरकत अली अंसारी मीडिया प्रभारी, शिव रतन चौहान, शिविर का उद्घाटन कुकरा के प्रधान के द्वारा किया गया शिविर में शिफा नर्सिंग होम के डायरेक्टर मो० दानिश एवं मुख्य अतिथियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।