राष्ट्रीय किसान पार्टी ने ग्राम ननकपुर कार्यालय में की समीक्षा बैठक
सभा को संबोधित किया माननीय मुरारी यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनाव 2022 में विधानसभा पलिया से नौशे मियां को प्रत्याशी उतारेंगे
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी गण माननीय जिला संगठन महामंत्री बहाज्जूदीन उर्फ गुड्डू व दिनेश कुमार गौतम जिला सचिव लखीमपुर खीरी शाहबाज अहमद जिला प्रचार मंत्री लखीमपुर खीरी विधानसभा सचिव अंसार उद्दीन माननीय नदीम अंसारी ब्लॉक संगठन मंत्री शिशुपाल धोबी ब्लॉक सचिव बांकेगंज मोहम्मद रशीद देहात मंडल उपाध्यक्ष सलाहुद्दीन देहात मंडल प्रचार मंत्री माननीय राम लड़ैते राठौर सेक्टर कोषाध्यक्ष बांकेगंज वाजिद अली बूथ नूरुद्दीन बूथ अध्यक्ष किशनपुर मुख्तार अहमद देहात मंडल सचिव व शराफत अली दिहत मंडल अध्यक्ष ननकपुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
मा नौशे मियां प्रत्याशी ने कहा हमारी राष्ट्रीय किसान पार्टी किसान शोषित दलित मजदूर बेरोजगार लोगों की पार्टी है राष्ट्रीय किसान पार्टी हर संभव इनके उत्थान के प्रति प्रयास करेगी सभी पदाधिकारी गण ने कहा आगामी चुनाव 2022 में प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाएंगे। माननीय आफाक अहमद ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज गौरीशंकर पासी ब्लॉक कोषाध्यक्ष बांकेगंज आदि लोग मौजूद रहे।