बांकेगंज के धर्मवीर ग्रीन इमेज अवार्ड से सम्मानित किया
लखीमपुर खीरी।
राजधानी लखनऊ में बांकेगंज के धरमवीर गुप्ता को वन्य जीवन आधारित लेखन व गुणवत्तापूर्ण रचनाधर्मिता के लिए वन्यप्रेमी डा. वीपी सिंह स्मृति ग्रीन इमेज अवार्ड से सम्मानित किया गया। इमेज प्रकाशन समूह व ग्रीन चौपाल के संयुक्त तत्वाधान में यह अवार्ड उन्हें राज्य संसाधन केंद्र उत्तर प्रदेश लखनऊ के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं लोकार्चन समारोह में प्रदान किया गया।
मौका था शिक्षाविद डा. रमेशचंद्र सक्सेना की पुस्तक राधाकृष्णन का मूल्य-दर्शन के लोकार्पण और शैक्षिक साहित्य और सामाजिक सरोकारों से जुड़े रचनाधर्मियों के लोकार्पण का। लखनऊ स्थित ‘ग्रीन चौपाल’ संस्था पर्यावरण और पशु-पक्षियों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए लंबे समय से कार्य कर रही है। इमेज प्रकाशन समूह भी कई वर्षों से शिक्षा, साहित्य व समाजोपयोगी पुस्तकों का प्रकाशन कर रहा है। लखीमपुर जिले में स्थित दुधवा के जंगलों में मोर, सारस, गैंडा, घड़ियाल, सहित विभिन्न पशु-पक्षियों के जीवन पर आधारित एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को शोध कराने वाले व्यक्तित्व डाक्टर वीपी सिंह का 24 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था। उन्हीं की स्मृति में यह अवार्ड ग्रीन चौपाल ने शुरू किया है, जो प्रतिवर्ष वन्यजीवन व पर्यावरण के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने वालों को दिया जाएगा। धर्मवीर को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उप्र लखनऊ के सेवानिवृत्त निदेशक महेंद्र सिंह, दिल्ली के शिक्षाविद बीके जौहरी, ‘उजाला’ पत्रिका के संपादक लायक राम ‘मानव’, इमेज प्रकाशन समूह के संपादक यदुनाथ सिंह ‘मुरारी’ व ‘ग्रीन चौपाल’ की सीईओ पूजा शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति में वन्यप्रेमी डा. वीपी सिंह स्मृति ग्रीन इमेज अवार्ड प्रदान किया गया।
