लखीमपुर खीरी

पलिया ओवरआल चैंपियन, निघासन ने जीता रनर अप का खिताब

लखीमपुर खीरी।

खेल प्रतियोगिताओं में पलिया ब्लाक ओवरआल चैंपियन रहा। दूसरे स्थान पर रहकर निघासन ब्लाक ने रनर का खिताब जीता। पलिया ब्लाक के सचिन को व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में चैंपियनशिप का खिताब मिला। जिलाधिकारी ने विजेता टीमों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। अतिथियों ने विजेता टीमों को बधाई दी। समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष निरुपमा मौनी बाजपेई ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर की। कार्यक्रम में परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने खेलों के साथ-साथ योग प्रदर्शन, एकांकी, समूहगान व थारू सांस्कृतिक से संबंधित कार्यक्रमों ने अतिथियों का मन मोह लिया। नगर पालिका अध्यक्ष निरुपमा मौनी बाजपेई, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन व जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बच्चों की मुक्त कंठ से तारीफ की और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ईसानगर के बच्चों ने पर्यावरण प्रदूषण को लेकर प्रस्तुत एकांकी, रिसोर्स सेंटर के बच्चों और बसलीपुर ग्रंट की छात्रा खुशी की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की गई। डीआइओएस ओपी त्रिपाठी, बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय, बीईओ बिजुआ और कई शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने बच्चों को नगद पुरस्कार दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ने बच्चों को नियमित रूप से पसंदीदा खेल खेलते रहने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद दिया। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों, शिक्षक संघों, शिक्षकों व बच्चों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी संगठनों के प्रतिनिधि व शिक्षक शामिल रहे।

रिपोर्ट-हसमत गाजी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button