अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एमएस बोहरा के निर्देशन में होगा प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट
लखीमपुर खीरी।
गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कॉलेज का 59वां प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एमएस बोहरा के दिशा निर्देशन में होने जा रहा है। आयोजन कमेटी ने बैठक कर टूर्नामेंट की कार्ययोजना तय की। कॉलेज प्रधानाचार्य एवं आयोजन कमेटी के डॉ. एसआर वर्मा, खेल प्रवक्ता एवं कोच श्याम मूर्ति शुक्ल ने प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट की कार्य योजना बताई।
पिछला आयोजन कोविड-19 के कारण नहीं हो सका था। 59 वां प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट 17 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एमएस बोहरा के निर्देशन में शुरू हो रहा है, जिसमें प्रदेश के 11 जनपदों से 17 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआईओएस डॉक्टर ओपी त्रिपाठी, खिलाड़ी मोहम्मद सलीम, दुर्गा प्रसाद, मोहम्मद फैजान और बृजेश कुमार करेंगे। 19 दिसंबर को समापन पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दानिश मुज्तबा और इमरान उल हक होंगे। उद्घाटन के बाद बाबू श्री चंद्र हाथी क्लब हरदोई और बरेली की महिला टीम का विशेष मैच होगा।