गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश को मिलेगी एक नई दिशा
लखीमपुर खीरी।
मितौली। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास कर रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण से उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा एवं विकास को गति मिलेगी। जितिन प्रसाद न्यू कैरियर कान्वेंट स्कूल कस्ता में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित हो कर वह भाजपा में शामिल हुए हैं। पिछली सरकारों में जिले के एक व्यक्ति के पास जिले की चाबी होती थी। अब किसी एक नेता का वर्चस्व नहीं है। क्षेत्रीय दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां हो गए हैं।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। गंगा एक्सप्रेस वे बनने से उत्तर प्रदेश में काफी विकास होगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 36000 करोड़ की लागत आएगी। सभा को जिला पंचायत प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, विधायक सौरभ सिंह सोनू ने भी संबोधित किया। इस मौके पर संजय दिक्षित, राघवेंद्र बहादुर सिंह, शुशील शुक्ला, जिला मंत्री भाजपा बृजेश सिंह,रामराखन पाल,विकास भदौरिया, सुरेश वर्मा पग्गू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
