एडीआरएम ने मैलानी और गोला रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
लखीमपुर खीरी।
मैलानी-मोहिबुल्लापुर खंड पर विंडो ट्रेलिंग के बाद लौटे मुख्यालय
मैलानी। एनई रेलवे लखनऊ के एडीआरएम (परिचालन) शिशिर सोमवंशी ने मैलानी और गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वह मैलानी से मोहिबुल्लापुर तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए वापस मुख्यालय चले गए।
एडीआरएम लाइट गुड्स स्पेशल ट्रेन से मैलानी पहुंचे। उन्होंने यहां बुकिंग कार्यालय, स्टेशन प्लेटफार्म, रेलवे कॉलोनी और स्टेशन की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, दुर्घटना सहायता गाड़ी, कोचिंग डिपो, एकीकृत रनिंग रूम, आरपीएफ पोस्ट, चिकित्सीय सेवा यूनिट आदि का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
गोला गोकर्णनाथ स्टेशन पहुंचकर उन्होंने एसएस कार्यालय, स्टेशन यार्ड, गुड्स शेड और रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग करते हुए उन्होंने मैलानी से मोहिबुल्लापुर रेलखंड के बीच स्टेशन भवन, समपार फाटकों, पुलों, सिगनल आदि को देखा। निरीक्षण के दौरान मंडल संरक्षा अधिकारी अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय मानसी मित्तल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज कुमार, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर चित्रार्थ चंद्रा सहित अन्य मंडलीय और स्थानीय अफसर मौजूद रहे।