शराब के नशे में धुत रसूखदार ने कोतवाली में किया हंगामा
लखीमपुर खीरी।
प्रभारी निरीक्षक से गाली-गलौज, सीएचसी में कैंची से खुद को किया घायल
गोला गोकर्णनाथ। मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत कोतवाली में घुसे एक रसूखदार ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी की कार से राइफल और उसके पास से पिस्टल जब्त कर दोनों कारों को सीज कर दिया। वहीं आरोपी को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजे जाने पर उसने वहां भी हंगामा करते हुए कैंची से खुद को घायल कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे पंजाबी कॉलोनी निवासी धीरज शर्मा अपने कई साथियों के साथ दो कारों से कोतवाली में घुस आया।
उस समय वह अपने कोतवाली परिसर स्थित आवास में थे। धीरज शर्मा ने आवास में घुसने की कोशिश की। धीरज शर्मा का कहना था कि उसे कोतवाली में दर्ज अपने किसी मामले के बाबत बात करनी है। नशे की हालत में देख उसे जाने के लिए कहा तो वह गाली गलौज करते हुए उनसे और अन्य पुलिस वालों से उलझने लगा।
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से लोडेड पिस्टल और कार में राइफल मिली। अग्रिम कार्रवाई के लिए जब उसे मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा गया तो उसने वहां भी पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए अस्पताल स्टाफ के साथ बदसलूकी की। अस्पताल में कैंची से अपने हाथ पर प्रहार कर खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने राइफल और पिस्टल जप्त कर दोनों कारों को सीज कर दिया है। पुलिस ने पंजाबी कॉलोनी निवासी धीरज शर्मा और उसके साथी सुरेंद्र पाल सिंह को हिरासत में ले लिया है।
हो सकती थी बड़ी घटना
जिस व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल में कैंची से अपने हाथ को घायल कर लिया उसी के पास से पुलिस ने पहले ही लोडेड पिस्टल बरामद की थी। यह तो अच्छा हुआ कि पुलिस ने राइफल और पिस्टल पहले ही जप्त कर ली थी अन्यथा शराब के नशे में आरोपी बड़ी घटना कर सकता था।
मामले को रफा-दफा कराने के लिए रात भर डटे रहे रसूखदार के सहयोगी
कोतवाली से लेकर सीएचसी तक चले हाई वोल्टेज हंगामे के बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए रसूखदार के सहयोगी रात भर और दूसरे दिन कोतवाली में डटे रहे।
कोतवाली के अंदर पुलिस के साथ इस तरह कोई भी बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून के साथ खिलवाड़ और शांति सुरक्षा का माहौल खराब करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।