नहर के संकरे पुल की रेंलिंग से लटकी डबल डेकर बस
लखीमपुर खीरी।
लखीमपुर-मोहम्मदी रोड पर डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर संकरे नहर पुल की रेलिंग से आधी लटक गई। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से बस को रास्ते पर लाया जा सका। हादसे के दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया।
सीतापुर ब्रांच की नहर पुल पर अंग्रेजी शासन काल का बना पुराना पुल है। पुल मजबूत होने के कारण प्रशासन इसकी मरम्मत करवाता रहा है। पुल काफी संकरा है, जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं।
मंगलवार की आधी रात को लखीमपुर से पंजाब जा रही डबल डेकर बस अचानक बाएं साइड में पुल की रेलिंग से आधी लटक गई, जिसके चलते बस में सवार करीब 62 यात्रियों की सांसें अटक गईं। पास में मौजूद भीखमपुर पुलिस पिकेट पर ड्यूटी कर रहे दरोगा राम खिलाड़ी ने जैसे-तैसे सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सुबह चार बजे लखीमपुर से पहुंची बड़ी क्रेन ने बस को कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते पर लाकर खड़ा किया, इसके बाद बस गंतव्य को रवाना की जा सकी। इस दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। बाद में पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को गुजारा।
