लखीमपुर खीरी

रेलवे स्टेशन पर खराब काम देख गुस्साईं सीनियर डीईएन

लखीमपुर खीरी।

ठेकेदार के समझाने पर दोबारा काम पर लौटे श्रमिक
मैलानी। एनई रेलवे के जीएम के 24 दिसंबर के दौरे को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ मंडल की सीनियर डीईएन द्वितीय मानसी मित्तल बृहस्पतिवार को मैलानी पहुंचीं। वह स्टेशन पर हुए पुताई के काम में कमी देखकर नाराज हो गईं। उधर, काम सही न होने की बात सुनकर श्रमिक भी आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। बाद में ठेकेदार के समझाने पर श्रमिक दोबारा काम पर लौटे।

एनई रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी के 24 दिसंबर के दौरे को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ मंडल की सीनियर डीईएन द्वितीय मानसी मित्तल बृहस्पतिवार को मैलानी पहुंचीं। रेलवे स्टेशन पर हुए पुताई के काम में कमी देखकर वह गुस्सा हो गईं। उन्होंने ठेकेदार पर ठीक ढंग से काम न करवाने की बात कहते हुए दोबारा पुताई करवाने के लिए कहा। इस पर पुताई का काम कर रहे मजदूर आक्रोशित हो गए और रेलवे स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए।

मजदूरों का कहना था कि वे ठीक ढंग से काम कर रहे हैं। बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से रंगाई-पुताई के काम में सफाई नहीं आ रही है। बावजूद इसके जो भी अधिकारी आता है वह मजदूरों पर ढंग से काम न करने का आरोप लगाता है। इससे उन्हें एक ही काम को बार-बार करना पड़ रहा है। मजदूरों का धरना देख सीनियर डीईएन अधीनस्थों के साथ वहां से रेलवे कॉलोनी की तरफ चली गईं।

सहायक मंडल इंजीनियर मैैलानी लाल बहादुर ने बताया कि मजदूरों से किसी भी अधिकारी ने कभी कुछ नहीं कहा है। धरने की सूचना पाकर पहुंचे ठेकेदार ने मौके पर पहुंच मजदूरों को दोबारा काम पर भेजा, तब धरना खत्म हुआ। ठेकेदार पर घटिया और लापरवाही से पुताई करवाने का आरोप है।
रेलवे आवासों में हो रही है सिर्फ बाहर से पुताई
मैलानी। ठेकेेदार की लीपापोती का आलम यह है कि वह रेलवे आवासों में सिर्फ बाहर चूने से ही रंगाई-पुताई करवा रहा है। आवासों के अंदर पुताई नहीं करवाई जा रही है, जबकि आवासों के अंदर और बाहर चूने के बजाए समोसम की पुताई होनी चाहिए थी। इसे कोई स्थानीय अधिकारी भी नहीं देख रहा है। सीनियर डीईएन मानसी मित्तल ने कुछ क्वार्टरों के दरवाजे खुलवाकर देखा तो पता चला कि अंदर भी पुताई नहीं करवाई गई है।

यह देख उन्होंने दूसरे ठेकेदार से रेेलवे स्टेशन के आसपास स्थित आवासों में बेहतर ढंग से रंगाई पुताई कर आवासों को बेहतर लुक देने को कहा है।एनई रेलवे के जीएम का दौरा टला
मैलानी। एनई रेलवे के महाप्रबंधक का 24 दिसंबर को होने वाला दौरा फिलहाल टल गया है। वाराणसी में रेल राज्यमंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे के कारण उनका निरीक्षण कार्यक्रम टलने की बात बताई जा रही है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार अब जीएम का दौरा 28 दिसंबर को होने की अनंतिम सूचना है, लेकिन इस बाबत कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।

रिपोर्ट- संजीव कुमार।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button