बहला फुसलाकर गुजरात ले जाई जा रही युवती व युवक को पकड़ा
लाखीमपुर खीरी।
भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर से नेपाली युवक द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देते हुए नेपाल से एक युवती को सूरत ले जाया जा रहा था, जिसको बार्डर पर ही गौरीफंटा एसएसबी ने पकड़ा है। बाद में युवक व युवती को नेपाल पुलिस व नेपाल एनजीओ के सुपुर्द कर दिया गया है।
गौरीफंटा बार्डर पर तैनात 39वीं वाहिनी एसएसबी के सहायक कमांडेंट जगदीश सिंह ने बताया कि बुधवार को बार्डर की आउट पोस्ट पर जवान चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान देर शाम करीब सात बजे धनगढ़ी से गौरीफंटा की ओर आ रहे एक नेपाली युवक व युवती को एसएसबी जवानों ने रोककर पूछताछ की। जिसमें पता चला कि उक्त युवक युवती को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर सूरत गुजरात ले जा रहा था। कैंप पर लाकर पूछताछ में युवक ने अपना नाम महेश जेसी पुत्र पहराम निवासी लमकी चूहा वार्ड चार टीकापुर नेपाल बताया।
युवती ने बताया कि युवक उसे अपने साथ शादी करने के लिए नेपाल से भारत ले जा रहा था। एसएसबी के अनुसार उक्त युवक युवती को बहला फुसलाकर ले जा रहा था जिसकी सूचना युवती के मामा ने पहले आकर ही बार्डर के अधिकारियों को दे दी थी। मामले में एसएसबी ने नेपाल पुलिस व नेपाली शांति पुर्नस्थापना संस्था के सुपुर्द दोनों को कर दिया है।
