विधायक ने सहायता देकर कराया अंतिम संस्कार
लाखीमपुरखीरी।
विधायक रोमी साहनी पुनर्गो करंट पहुंच मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद दी। इस तरह पूरे इलाके में पीड़ितों को 90 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है। शहर से सटे पुनर्भूग्रंट में बीमारी के चलते ओमप्रकाश मौर्य की मौत हो गई थी। उनके परिजनों के पास अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं थे। परिजन इंतजाम में जुटे थे। सूचना पाकर विधायक रोमी साहनी गांव पहुंचे और मृतक की पत्नी सीता देवी को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। इसके बाद अंतिम संस्कार हो सका।
किशनपुर में मृतक जितेंद्र पुत्र रामचन्द्र की पत्नी विद्यावती को विधायक रोमी साहनी ने दी 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। इसी गांव किशनपुर के दिनेश पुत्र प्रह्लाद का एक्सीडेंट हो गया था इलाज के लिए विधायक ने दिए 10 हजार रुपए दिए। इसके बाद ग्राम विष्णुपुर ग्रामसभा बबौरा में मृतक प्रहलाद पुत्र नन्दराम की पत्नी राजकुमारी को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। ग्राम विष्णुपुर के ही खूबलाल पुत्र जंगली के घर आग लग गई थी जिसमें उनका सारा सामान जल गया था। अग्निपीड़ित खूबलाल को विधायक ने 10हजार रुपए की आर्थिक मदद दी।
