लखीमपुर खीरी

गोला में जारी रहा किसानों का आंदोलन

लाखीमपुर खीरी।

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। श्री कृष्ण वर्मा का कहना है कि उन्होंने संगठन छोड़ा है किसानों का साथ नहीं छोड़ेंगे। जब तक भुगतान नहीं मिल जाता वह आंदोलन खत्म करने वाले नहीं है। आंदोजनरत किसानों के समर्थन में कई संगठन आ गए हैं।

बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में बुधवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया था जो चौथे दिन भी जारी है। आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने जिले की इकाई भंग कर दी थी। शनिवार को धरने पर संतोष सिंह, नारायन लाल, राजकुमार शर्मा, विनोद कुमार राठौर, सियाराम, जय सिंह, शालिग्राम वर्मा, विपिन वर्मा, परमेश्वर दीन वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, राजीव वर्मा, मुकेश मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद, दिनेश वर्मा, बृजलाल, राम सागर वर्मा, रामनिवास वर्मा, परसादी लाल गौतम, विनोद वर्मा, नरेश सिंह भदौरिया, अनिल कुमार वर्मा आदि मौजूद थे। किसान नेता श्री कृष्ण वर्मा द्वारा शुरू किये गए धरना प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन चंडूनी ग्रुप के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गिल , रंजीत सिंह जिला प्रवक्ता , लखविंदर सिंह युवा जिला अध्यक्ष , प्रेम सिंह और मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने समर्थन दिया है। किसान नेता श्री कृष्ण वर्मा का कहना है कि उन पर 9 मुकदमें कर दिए गए जो अदालतों में विचाराधीन है। कई बार वीएम सिंह से मुकदमों में मदद मांगी, उन्होंने कोई मदद तक नहीं की ‌।

बजाज चीनी मिल गोला ने जब नया पेराई सत्र शुरू कर दिया और पिछले पेराई सत्र का भुगतान नहीं किया तो मेरे साथी 11 नवंबर को चीनी मिल चलने के समय ढोगे में कूद गए और मिल नहीं चलने दी थी। 30 नवंबर तक पूरा भुगतान करने का एसडीएम को यूनिट हेड ओमपाल सिंह ने पत्र दिया था। भुगतान नहीं किया गया। इससे पहले विधायक अरविंद गिरि को 30 नवंबर तक पूरा भुगतान करने के लिए पत्र दिया था।

रिपोर्ट-हसमत गाजी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button