आबादी के पास घूमते दिखे दो तेंदुए, लोगों में दहशत
लाखीमपुर।
दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन मैलानी रेंज के चौधीपुर गांव की आबादी के पास ग्रामीणों को खेतों में दो तेंदुए मस्ती करते दिखाई दिए। यह देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। आबादी के निकट एक साथ दो तेंदुओं की मौजूदगी से लोगों में दहशत है।
मैलानी रेंज की जटपुरा बीट जंगल और बांकेगंज कस्बा से तीन किलोमीटर दूर स्थित चौधीपुर गांव आबादी से सटे खेत में बुधवार शाम पांच बजे एक साथ दो तेंदुए मस्ती करते दिखाई दिए। यह देख दहशत में आए ग्रामीणों के शोरगुल करने पर दोनों तेंदुए गांव के पास पुराने भट्ठे में खड़ी ऊंची लंबी झाड़ियों में घुस गए।
दहशतजदा ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन कर्मियों की टीम ने पगचिह्न देखकर दो तेंदुओं की मौजूदगी की पुष्टि की। ग्रामीणों ओम प्रकाश, गुलाब, राकेश, रोहित, मोहित आदि का कहना है कि गांव के पास तेंदुओं की मौजूदगी से लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं। यहीं नहीं आए दिन तेंदुए लोगों के घरों में घुसने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन तेंदुए की आहट पाकर गांव के कुत्तों के भौंकने तेंदुए खेतों में घुस जाते हैं। उधर, रेंजर मैलानी केपी सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की बात कही है। रेंजर ने बताया कि तेंदुओं की निगरानी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
