कोटेदार जमकर कर रहा धांधली
लखीमपुर खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड बाकेगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर ग्रंट नंबर 18 में कोटेदार जमकर धांधले – गर्दी कर रहा है ,जिस पर प्रशासन की ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ग्राम पंचायत रामपुर ग्रंट नंबर 18 के कोटेदार का नाम शारदा प्रसाद है , जो कि कभी गला बाँटने नहीं आते, जोकि जमकर धांधली -गर्दी करता है जैसा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में नवंबर माह में दो -बार राशन वितरण करने का आदेश था, जिसमें एक बार फ्री राशन तथा दूसरी बार प्रदेश सरकार की ओर से नियमित वितरण,जिसमें दो रुपए प्रति किलो गेहूं तथा ₹3 प्रति किलो चावल का भुगतान करना पड़ता है, यानी कि एक यूनिट पर 12 ₹। लेकिन ग्राम पंचायत रामपुर ग्रंट नंबर 18 के कोटेदार का तो अंदाज ही निराला है, यहां का कोटेदार एक यूनिट पर 15₹ लेता है, और यहां की कोटेदार के राशन वितरण करने की कोई निश्चित दिनांक या समय नहीं है, ग्राम पंचायत रामपुर ग्रंट नंबर 18 में कोटेदार सभी के अंगूठे पहले लगवा लेता है, और राशन वितरित कब होगा, इसकी निश्चित कोई दिनांक या समय है, ही नहीं।कोटेदार अपने मनमाने ढंग से गला वितरण करता है, जैसा कि कोटेदार को राशन पर 70 पैसा प्रति किलो की यूनिट की दर से कमीशन मिलता है, यानी एक यूनिट पर 3₹ 50 पैसा, और कोटे पर तक राशन उत्तर प्रदेश सरकार अपने खर्च से पहुंचाती है, लेकिन तब भी यहां का कोटेदार इतने में संतुष्ट नहीं है, ग्राम पंचायत रामपुर ग्रंट नंबर 18 में कोटेदार प्रति यूनिट दर ₹15 चलाता है, अपने मनमाने ढंग से गल्ला वितरण करता है, और गला वितरण करने की कोई निश्चित दिनांक व निश्चित समय ही नहीं है, कब कोटेदार आएगा कब गल्ला बटेगा ,और यहां तक कि इस बार की तो हद ही हों गई की कोटेदार ने सभी ग्राम वासियों के अंगूठे पहले लगवा लिए, ग्राम वासियों के पास दिसंबर माह तक की पर्ची रखी पड़ी है, लेकिन अभी तक उनको गल्ला नहीं मिल पाया। जिससे ग्रामीणों में भारी मात्रा में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों से कोटेदार कोटे के कई चक्कर लगवाता है, कि अब गल्ला मिल जाएगा लेकिन उनको नहीं मिल पाता है, और लोग अपनी पर्चियां रखे पड़े हैं, कि उनको अब गल्ला मिलेगा, अब मिलेगा।लेकिन उनको ग़ल्ला नहीं मिल रहा है, इससे ग्रामीणों में भारी मात्रा में रोष व्याप्त है, और कार्ड धारकों का कहना है, कि गल्ला वितरण में कोटेदार पूर्ण रूप से घट तौली भी कर रहा है।